पासपोर्ट कैसे बनाया जाता है (How to make passport In India)
आप सभी ने पासपोर्ट का नाम तो सुना ही होगा एक देश से दूसरे देश में जाने के लिए पासपोर्ट सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट है बिना पासपोर्ट के कोई भी विदेश नहीं जा सकता तथा पासपोर्ट बनवाना जरूरी होता है तो क्या आप भी अपना पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं लेकिन पासपोर्ट कैसे बनवाए नहीं जानते तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि पासपोर्ट के लिए अप्लाई कैसे किया जाता है भारत के अंदर पासपोर्ट कैसे बनाया जाता है और भारत के अंदर पासपोर्ट बनवाने के लिए किस-किस डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है
हमारा काम ऑनलाइन किया जा रहा है पहले जब हम पासपोर्ट बनवाने जाते थे तो लंबी-लंबी लाइनों में लगना पड़ता था और आज हम घर बैठे ऑनलाइन पासपोर्ट वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं और अगर आप भी ऑनलाइन पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए और हम आपको इस आर्टिकल में पासपोर्ट कैसे बनाया जाता है कि पूरी जानकारी देंगे आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि पासपोर्ट कैसे बनाया जाता है पासपोर्ट के लिए किस डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती हैं और इसे किस तरीके के प्रोसेस के थ्रू अप्लाई किया जाता है तो दोस्तों सबसे पहले हम यह जान लेते हैं कि
पासपोर्ट में होता क्या है पासपोर्ट किसी भी देश की सरकार के द्वारा जारी किया गया दस्तावेज होता है पासपोर्ट एक कानूनी दस्तावेज होता है जिसका उपयोग हम विदेश में यात्रा के लिए कर सकते हैं पासपोर्ट विदेश में यात्रा के समय यात्री की पहचान तथा उसकी नागरिकता को बताता है असल में पासपोर्ट हमारे भारत के महामहिम राष्ट्रपति की स्वीकृति से बनाया जाता है पासपोर्ट का यूज़ आप आईडेंटिटी प्रूफ के लिए भी कर सकते हैं पासपोर्ट से व्यक्ति के देश की नागरिकता का पता चलता है और किस देश का नागरिक है पासपोर्ट में उसकी सभी व्यक्तिगत जानकारी जैसे व्यक्ति का नाम पिता का नाम जन्म दिनांक फोटो व्यक्ति के हस्ताक्षर होते हैं बनवाना चाहते हैं तो आपके पासपोर्ट के लिए किताबों की आवश्यकता होगी ही सभी दस्तावेज आपको फोरम भरते समय चाहिए होंगे जिसमें निम्नलिखित डॉक्यूमेंट आधार कार्ड वॉटर बिल वोटर आईडी कार्ड पैन कार्ड और अगर आप के माता-पिता का पासपोर्ट बना हुआ हो तो उनके पासपोर्ट की कॉपी भी लगती हैं अगर आपकी एज 18 साल से कम है तो आपके पैरेंट्स के पासपोर्ट की कॉपी लगती है जन्म प्रमाण पत्र के रूप में आपको बर्थ सर्टिफिकेट वोटर आईडी कार्ड या 10वीं की मार्कशीट की जरूरत पड़ेगी यदि आप ऑनलाइन पासपोर्ट अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको नीचे दी गई वेबसाइट के लिंक को फॉलो करना होगा और नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करना होगा सबसे पहले आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा www.passportindia.gov.in भारत की ऑनलाइन पासपोर्ट सेवा की ओपन करिए फिर न्यू रजिस्टर्ड यूजर पर क्लिक करें अब आप एक ऑनलाइन पासपोर्ट एप्लीकेशन फॉर्म दिखाई देगा जिससे सही-सही फॉर्म फील करें
सबसे पहले आपको सेलेक्ट करना है कि आप पासपोर्ट कहां से बनवाना चाहते हैं अगर आप की सीटी में पासपोर्ट सेवा केंद्र है तो फर्स्ट ऑप्शन को छोड़ दे और चाहे तो आप सीपी भी सिलेक्ट कर सकते हैं जिससे आप दिल्ली से पासपोर्ट बनवा सकते हैं इसके बाद पासपोर्ट ऑफिस आपके शहर के पास कौन सा पासपोर्ट सेवा केंद्र नजदीक में है उसे सेलेक्ट करें
अब आपको अपना नाम एंटर करना है नाम एंटर करने के बाद नीचे सरनेम के ऑप्शन में अपना सरनेम लिखें अब आप अपनी डेट ऑफ बर्थ लिखें अपनी ईमेल आईडी डिटेल अगर आप इस ईमेल आईडी से लॉगिन करना चाहते हैं तो यस पर क्लिक करें लॉगइन में यूजरनेम लिखें और चेक अवेलेबिलिटी पर क्लिक करें यह चेक करें कि यह यूजरनेम आपको मिल सकता है या नहीं अगर नहीं मिले तो यूजरनेम चेंज करें और फिर से चेक करें
पासवर्ड एंटर करें पासवर्ड ऐसा हो जो आपको याद रहे फिर कंफर्म पासवर्ड में दोबारा अपना पासवर्ड एंटर करें और पासवर्ड पॉलिसी देख ले आप किस तरीके के पासवर्ड बना सकते हैं हिंट क्वेश्चन में कोई भी आंसर सेलेक्ट कर सकते हैं आंसर ऐसा हो जो छोटा हो जैसे फेवरेट कलर या आपकी फेवरेट खिलाड़ी यह हिंद आपको तक काम आता है जब आप पासवर्ड भूल जाते हैं लेकिन ध्यान रहे जो भी हिंट आप डाले वह याद रखें कैरेक्टर फोटो में दिखाए गए हैं उसे भर दीजिए सभी डिटेल अच्छे से पढ़ने के बाद रजिस्टर पर क्लिक कर दीजिए
रजिस्ट्रेशन कंप्लीट होने के बाद अब आप अपनी ईमेल आईडी के इनबॉक्स में जाएं और इनबॉक्स में आपको पासपोर्ट रजिस्ट्रेशन की ईमेल मिलेगी उसे ओपन करें जहां पर आपको अपने अकाउंट एक्टिवेट करने की लिंक मिलेगी उस पर आपको प्ले करना होगा लिंक पर क्लिक करने के बाद आप पासपोर्ट की वेबसाइट पर चले जाएंगे वहां आपको ईमेल आईडी लिखनी होगी और जो आपने फोरम ने भरी थी आपका अकाउंट एक्टिवेट हो जाएगा अब पासपोर्ट ऑनलाइन लोगिन के लिए फिर से होम पेज पर जाए www.passportindia.gov.in वहां आपको एक्जिस्टिंग यूजर से लॉगइन करना है
लॉग इन करने के बाद अब आप Fresh यहां पर पहला ऑप्शन है कि फॉर्म को डाउनलोड करें प्रताप फिर से अपलोड करें हम आपको सेकंड ऑप्शन से बताएंगे किया कैसे पासपोर्ट ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं इस ऑप्शन में सेकंड ऑप्शन में क्लिक हियर टू फिल्म द एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन पर क्लिक करें पासपोर्ट पर अप्लाई करने के लिए क्लिक कर सकते हैं
यहां आपको अपना स्टेट और District सेलेक्ट करना है उसके बाद Next पर क्लिक करना है
अब फ्रेश पासपोर्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना है अगर आपको पासवर्ड जल्दी चाहिए तो तत्काल ऑप्शन सेलेक्ट करें परंतु इसके लिए आपको ज्यादा चार्ज करना होगा इसके लिए आप नॉरमल पासपोर्ट को सेलेक्ट कर सकते हैं अब आपको बुकलेट के पेज सेलेक्ट करने होंगे इन 3 ऑप्शन में आप पहले ऑप्शन को सिलेक्ट करके पर क्लिक कर सकते हैं अगर आपको पासपोर्ट तो 36 पेज पर पासपोर्ट 60 पेज का चाहिए तो 60 पेज पर क्लिक कर सकते हैं
अब आपको अपनी एप्लीकेशन फोरम की डिटेल भरनी होगी इसके लिए अब आप अपना नाम लिखें और उसके बाद सरनेम लिखे अपना जेंडर लिंग सेलेक्ट करें यदि आपको किसी और नाम से भी बुलाया जाता है या नहीं तो या नो के ऑप्शन में सेलेक्ट करें डेट ऑफ बर्थ में अपनी जन्म तारीख लिखे उसके बाद अगर आपका जन्म इंडिया से बाहर हुआ है तो यस करें अन्य थानों पर क्लिक करें ऑल डिस्ट्रिक्ट का नाम लिखिए मेरी और अनमैरिड सेलेक्ट करें सिटीजनशिप ऑफ़ इंडिया बाय में बर्थ लिखी अगर आपके पास पैन कार्ड या वोटर आईडी है तो भर दे अन्यथा खाली रहने दे अपनी जॉब के बारे में लिखी अगर आपके घर के पास कोई सरकारी नौकरी करता है अब आप अपनी एजु और आपने कहां तक स्टडी की है उसकी फोरम में डिटेल भरी अब आप non-ecr इमीग्रेशन चेक रिक्वायर्ड का मतलब जिसने 10th क्लास पास की है वह non-ecr को यस करें और जो ग्रेजुएशन स्नातक तक पढ़ा हुआ है वह No पर क्लिक करें अब नीचे दो ऑप्शन है उन्हें भरना जरूरी नहीं है अब आप सेव माय डिटेल पर क्लिक करके अपने फॉर्म को सेव कर सकते हैं और Next पर क्लिक करके अगले पेज पर जाएंगे अब आपके सामने एक नया Form आएगा
अब आपको अपनी फैमिली की डिटेल भरनी होगी जिसमें अपने पिताजी का नाम फर्स्ट और मेडल नाम लिखें अब आपके फादर का सरनेम लिखी अब मदर का नाम लिखिए फर्स्ट एंड मिडल नेम में मदर का सरनेम लिखें काजल को खाली छोड़ दें अगर आप फोरम में तेल तू ही आपके स्पाउस का नाम हरना है नहीं तो ऑप्शन को खाली छोड़ दे अब सेव माय डिटेल पर क्लिक करें और नेक्स्ट पर क्लिक kare
आपको अपनी प्रजेंट रेजिडेंशियल डिटेल भरनी होगी
अब आपसे पूछा जाएगा कि आप इंडिया से बाहर रहते हैं अगर नहीं दोनों पर सेलेक्ट करें अब आप जहां रहते हैं इस बार कब से रह रहे हैं वह डेट लेकर फिर हाउस नंबर विलेज सिटी डिस्टेंस लिखे अपना पुलिस स्टेशन नेम भरे जो आपके घर के पास हो पोस्ट ऑफिस का पिन कोड करें मोबाइल नंबर लिखें अपनी ईमेल आईडी डालें अब आपसे पूछा जा रहा है कि आप जहां रहते हैं वह परमानेंट एड्रेस है तो यस करें अन्यथा लोग करें अब आप अपनी सेव माय डिटेल पर क्लिक करें और नेक्स्ट पर क्लिक कर दे
आपसे इमरजेंसी कांटेक्ट डिटेल पूछी जाएगी नेक्स्ट पेज पर आपको इमरजेंसी कांटेक्ट के लिए किसी का नाम डालना है आप अपने फादर का नेम या अपने फ्रेंड का नाम डाल सकते हैं या फिर मोबाइल नंबर डाले फोन नंबर डाले ईमेल आईडी अभी डाल सकते हैं फिर सेवाएं डिटेल पर क्लिक करके नेक्स्ट पर क्लिक कर दे
आपको दो लोगों का रेफरेंस देना होगा रेफरेंस के लिए दो लोगों की कांटेक्ट डिटेल देनी होगी जो आपके लिए गवाह के तौर पर होंगे आपने जो डिटेल ही है वह सही है जैसे आपका घर ki detail डाली जो आपको जानते हो अच्छे से और उन्हें आप से ऊपर क्लिक करें
आपको अपनी प्रीवियस पासपोर्ट डिटेल करनी होगी अगर आप पहली बार पासपोर्ट अप्लाई कर रहे हैं तो फ्रेश पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो 9 पर क्लिक कर दें अगर आपने पहले कभी पासपोर्ट के लिए अप्लाई किया है और आपको पासपोर्ट न मिला हो तो यस पर क्लिक करें नहीं तो 9:00 पर क्लिक करके सेव माय डिटेल पर क्लिक करके नेक्स्ट पर क्लिक कर दें
अब आपको अदर डिटेल आपसे कुछ सवाल पूछे जाएंगे इन्हें ध्यान से पढ़कर इनका आंसर दे जैसी अगर आपका पुलिस स्टेशन में कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है तो आप सभी को नोट सेलेक्ट कर सकते हैं अगर आपने कभी क्राइम किया है और आप जेल गए हैं तो आप सभी सवालों को अच्छे से पढ़कर आंसर दे और फिर नेक्स्ट पर क्लिक कर दे
अब आपको पासपोर्ट डिटेल दिखेगी यहां पर आपको अपना पासपोर्ट में किस तरीके का फोटो लगेगा किस तरीके की सिग्नेचर आएगी वह सारी डिटेल आप इस फोरम पर प्रीव्यू के रूप में देख सकते हैं
इसके बाद आपको self-declaration का एक फॉर्म आएगा अब प्लेस नेम भरी आई एग्री पर क्लिक करें अगर आप इन्हें sms सर्विस एक्टिवेट करना चाहते हैं तो यस पर क्लिक करके जिसके लिए ₹50 लगेंगे नहीं दोनों पर क्लिक करें प्रीव्यू एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करके आप अपने फोन की डिटेल देख सकते हैं भी ले सकते हैं इसके बाद page को ड्रॉपडाउन करेगा आपसे पूछेंगे कि आपकी डिटेल की डिटेल को थर्ड पार्टी से शेयर करना चाहते हैं तो इसे no पर सेलेक्ट कर दे फिर सेव माय लिटिल पर क्लिक करें और सबमिट फॉर्म पर क्लिक कर दे
अब आपको फीस कॉल शेड्यूल अप्वाइंटमेंट अब आपको अपना एप्लीकेशन नंबर मिल जाएगा आपको पे एंड शेड्यूल अप्वाइंटमेंट पर क्लिक करना है ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं अगर आप ऑनलाइन पेमेंट करना चाहते हैं तो ऑनलाइन पेमेंट पर क्लिक करके नेक्स्ट करें
अब आपको अपनी अपॉइंटमेंट शेड्यूल करनी पड़ेगी आपको बताया जा रहा है कि आपकी अपॉइंटमेंट अभी तक नहीं हुई है और अब आप नेट पर क्लिक करें जिसमें अपॉइंटमेंट की अवेलेबिलिटी आप को दिखेगी अब आप अपने पासपोर्ट ऑफिस के नाम लिखेंगे वह किस टाइम अपॉइंटमेंट मिल सकती है वह दिखाई देगा अब पासपोर्ट ऑफिस सेलेक्ट करें और कैप्टन लिखा है उसे भरकर नेट पर क्लिक कर दे
अब आपके एंड बुक अप्वाइंटमेंट पर क्लिक करके आप अपनी अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं पासपोर्ट ऑनलाइन पेमेंट के लिए अगर आपके पास एसबीआई का एटीएम या इंटरनेट बैंकिंग है तो आप एसबीआई सेलेक्ट करें अगर आपके पास किसी दूसरे बैंक का कार्ड है तो दूसरे बैंक का सेलेक्ट करें पेज पर आपको डेट ऑफ बर्थ और मोबाइल नंबर भरना है उसके बाद कंफर्म पर क्लिक कर दें अब आप अपने कार्ड की डिटेल करें और पे कर दे अगर आप अपने अकाउंट की कोई डिटेल देखना चाहते हैं तो पासपोर्ट वेबसाइट के होम पेज पर जाकर लोडिंग करें वहां सर्विस में सबसे पहला ऑप्शन यह है यू कैन सबमिट एड एप्लीकेशन उस पर क्लिक करके आप अपना एप्लीकेशन फॉर्म सेलेक्ट करके उसकी डिटेल देख सकते हैं हां तो दोस्तों यह पूरी जानकारी थी कितनी सरल जानकारी के रूप में हमने आपको बता दिया कि पासपोर्ट घर बैठे आप ऑनलाइन कैसे बना सकते हैं
पासपोर्ट ऑनलाइन कैसे चेक करें कि आपका पासपोर्ट बन गया है या नहीं यदि आप अपने पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया है लेकिन आप अपना पासपोर्ट ऑनलाइन स्टेटस चेक करना चाहते हैं मतलब कि आपका पासपोर्ट अभी तक पोस्ट ऑफिस में है या वहां से दांत के द्वारा निकल चुका है तो इसके लिए आपको बताएंगे टेस्ट को फॉलो करना होगा तभी आप पासपोर्ट का स्टेटस देख सकते हैं और पासपोर्ट ऑनलाइन ट्रैकिंग कर पाएंगे
सबसे पहले पासपोर्ट सेवा की वेबसाइट पर जाएं वहां पर आपको ट्रेक एप्लीकेशन स्टेटस का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें स्टेटस देखने के लिए अब आपको अपनी कुछ डिटेल भरनी होगी कलेक्ट एप्लीकेशन फाइल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालना पड़ेगा और ट्रैक स्टेटस पर क्लिक करें पासपोर्ट का स्टेटस देख जाएगा अगर आपको इसमें स्पीड पोस्ट का नंबर मिलता है तो आप उसे ट्रैक कर सकते हैं पासपोर्ट बनवाने के लिए कितना पैसा लगता है और कितने समय के अंदर आपका पासपोर्ट बन कर आ जाता है सामान्यतया पासपोर्ट बनवाने की फीस कम से कम 15 सो रुपए लगती हैं अगर आपके पास पोर्ट की वैधता खत्म हो गई है तो आपको 10 साल के बाद वापस बनाना पड़ेगा और अगर आप पासपोर्ट 60 पेज का बनाते हैं तो ₹2000 का shulk देना पड़ेगा पासपोर्ट बनाने के लिए सामान्यतया 1 महीने से 2 महीने का समय लगता है
तो दोस्तों आपको हमारा ही आर्टिकल कैसा लगा पासपोर्ट कैसे बनाया जाता है जानकारी किस आर्टिकल के अंदर शेयर की है हमने इस सारी जानकारी शेयर करने की कोशिश की है फिर भी अगर कोई छूट गया है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बता सकते हैं
No comments:
Post a Comment